Menu Close

Thoda Aage Kya hai?

Dhanaulti roamingindian

वो बचपन के दिन
वो पापा का नयी सायकल दिलाना

रोज घूमने निकलना नए रास्तो पर
देखने की थोड़ा आगे क्या है ?

दूर वो ऊँचे पहाड़ देखना और सोचना
की उनपर कभी चढ़ूंगा मै और देखूंगा
की थोड़ा आगे क्या है ?

अनजान रास्तो पर चलना, घबराना फिर भी चलना आगे बढ़ना
देखने की थोड़ा आगे क्या है?

कुछ उसकी और थोड़ी अपनी मर्ज़ी से
चलता चला जा रहा हूँ
अनजान रास्तो पर
देखने की थोड़ा आगे क्या है?

ज़िन्दगी खुलती जा रही है
पल दर पल
दिन दर दिन
कुछ अच्छा तो कुछ बुरा होता जा रहा है
पर चलते रहना हिम्मत से देखने कि
थोड़ा आगे क्या है ?

इंतज़ार है उस दिन का जब ये सफर समाप्त होगा उस तक पहुंचने का
समाप्त होगा ये सफर सवालो का,
वो जवाब भी है हमारे दिल क सवालो के
जिनको ढूंढ़ने हम चले जा रहे है
कि थोड़ा आगे क्या है ?

रास्ते मै चलते चलते जब मंज़िल दूर लगे
सब धुंदला जाए
घबराना मत, चलते रहना
देखने कि थोड़ा आगे क्या है|

Click here for English Translation

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *