वो बचपन के दिन
वो पापा का नयी सायकल दिलाना
रोज घूमने निकलना नए रास्तो पर
देखने की थोड़ा आगे क्या है ?
दूर वो ऊँचे पहाड़ देखना और सोचना
की उनपर कभी चढ़ूंगा मै और देखूंगा
की थोड़ा आगे क्या है ?
अनजान रास्तो पर चलना, घबराना फिर भी चलना आगे बढ़ना
देखने की थोड़ा आगे क्या है?
कुछ उसकी और थोड़ी अपनी मर्ज़ी से
चलता चला जा रहा हूँ
अनजान रास्तो पर
देखने की थोड़ा आगे क्या है?
ज़िन्दगी खुलती जा रही है
पल दर पल
दिन दर दिन
कुछ अच्छा तो कुछ बुरा होता जा रहा है
पर चलते रहना हिम्मत से देखने कि
थोड़ा आगे क्या है ?
इंतज़ार है उस दिन का जब ये सफर समाप्त होगा उस तक पहुंचने का
समाप्त होगा ये सफर सवालो का,
वो जवाब भी है हमारे दिल क सवालो के
जिनको ढूंढ़ने हम चले जा रहे है
कि थोड़ा आगे क्या है ?
रास्ते मै चलते चलते जब मंज़िल दूर लगे
सब धुंदला जाए
घबराना मत, चलते रहना
देखने कि थोड़ा आगे क्या है|
Click here for English Translation
Good use of words. Aise hi likhte jao aur badhte jao dekhne jindagi me ki agey kya hai.
Thankyou.